एक मशहूर पाकिस्तानी यूटूबर है आलिया शाह,,,,,,,,,,,,,जो की भारत को लेकर ढेरों कंटेंट बनाया करती हैं. आम तौर से ये कंटेंट भारत के पक्ष में ही होते हैं. अब ये नहीं मालूम की पाकिस्तान की यूटूबर भारत के पक्ष में कंटेंट क्यों बनाती है. कहीं इसके पीछे मकसद ये तो नहीं की ये कंटेंट भारत की बड़ी आबादी देखे और प्रतिक्रिया दे. और इसके चक्कर में आलिया शाह का कंटेंट चल निकले .
खैर वो तो अलग बहस है. अभी हम बात कर रहे हैं आलिया शाह के एक वायरल वीडियो क्लिप का. इसमें वो कहती सुनायी दे रही हैं की पाकिस्तान को भी CAA जैसा कानून बनाना चाहिए जिससे भारत को ठीक और सटीक जवाब दिया जा सके.
दरअसल पाकिस्तान में भारत के CAA कानून की बड़ी चर्चा है और ढेरों कंटेंट वाले इस कई तरह से वीडियो बना रहे हैं और पब्लिक की प्रतिक्रिया रिकॉर्ड कर रहे हैं. इसी तर्ज पर आलिया शाह भी भारत के CAA कानून की चर्चा अपने वीडियो में कर रही थी. इसी दौरान उन्होंने एक भारतीय एक्टिविस्ट सोनम महाजन की सलाह का हवाला दिया।
इसमें महाजन ने पाकिस्तान को यही सलाह दी थी की वो भी CAA जैसा कानून लाकर भारत से प्रताड़ित लोगों को अपने मुल्क की नागरिकता देना शुरू करे. पर आलिया शाह आगे कहती हैं की पाकिस्तान से अपने बीस करोड नहीं संभल रहे हैं और वो और भारत से आये लोगों को कहाँ से क्या ख्याल रख पायेगा
लेकिन पाकिस्तान में भी CAA जैसे कानून की बात चल तो पडी.