अमेरिकी पॉलिटिक्स में हड़कंप मचा हुआ है जैसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने एक ऑहियो के भाषण में ”ब्लडबाथ” (खून खराबा) तक की बात कह डाली,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के बाद ट्रम्प ने ऑहियो में कहा की यदि वो नहीं चुने गए तो ब्लडबाथ हो सकता है.
हालांकि इस बात को लेकर संशय है की उन्होंने इस शब्दावली का उपयोग किस सन्दर्भ में किया है,,,,,,,,,,,,,,,,,,क्योंकि कई लोगों मानना था की ट्रम्प का ये बयान अमेरिकी ऑटो उद्योग पर छाये संकट पर बात करते हुए आया था.
77 साल के नेता ने रैली में समर्थकों के बीच कहा की आनेवाला नवम्बर 5 देश के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण तिथि होनेवाली है ,,,,,,,,,,,उन्होंने कहा की चीन मेक्सिको में कार बनाकर अमेरिका में बेचना चाहता है और अगर वो चुने गए तो चीन को ऐसा नहीं करने देंगे।
इसी के बाद ट्रम्प ने कहा की यदि वो नहीं चुने गए तो ”ब्लडबाथ” निश्चित है,,,,,,,,मगर जैसे जैसे ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बाइडेन के चुनावी अभियान खेमे से एक बयान जारी किया गया की रिपब्लिकन उम्मीदवार पिछले चुनाव हार चुके हैं और अब राजनीतिक हिंसा की धमकी दे रहे हैं.
ध्यान रहे की जनवरी 6 2021 को हुए कैपिटल हिल में हुए हिंसा को लेकर ट्रम्प के जिम्मेदार ठहराने की कोशिश होती रही है,,,,,,,,,,,
अमेरिकी राजनीति में अवैध घुसपैठ बड़ा मुद्दा बना हुआ है और ट्रम्प के नेतृत्व में इस समस्या से निबटने के लिए मेक्सिको के साथ लगती सीमा पर दीवार बनाने और विचारधारा के अनुसार लोगों को अमेरिका में आने देने की नीति अपनाई जाएगी।