अमेरिका में भारत के राजदूत रहे तरनजीत सिंह संधू ने आज भाजपा ज्वाइन कर ली है. हालांकि ये कोई आश्चर्य नहीं है और अब ये भी चर्चा गर्म है की उन्हें अमृतसर सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
कहने को तो यहाँ तक कहा जा रहा है की मोदी सरकार के फिर से सत्ता में आने पर तरनजीत सिंह संधू को विदेश मंत्रालय में राज्य स्तर के मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है.
ध्यान रहे की भारत जहाँ अमेरिका के साथ रिश्ते प्रगाढ़ करने पर जोर दे रहा है, वहीं अमेरिका और पडोसी कनाडा में भी खालिस्तान मुद्दा ज्वलनशील बना हुआ है. अब इन दोनों विषयों में तरनजीत सिंह संधू जयशंकर के काफी सहयोगी हो सकते हैं.
ये भी जानना दिलजस्प होगा की संधू के पिता तेजा सिंह समुंद्री ना सिर्फ स्वतंत्रता आंदोलनकारी रहे हैं बल्कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं. यहाँ तक की समुंद्री के नाम पर स्वर्ण मंदिर प्रांगण में एक हाल भी रखा गया है.