घुसपैठियों को कानूनी तौर मिल सकता है मकान ,,,,,,,एक ‘बाहरी’ ने टिकटोक पर दुनिया को बताया,,,,वीडियो हो रहा जबर वायरल

दुनिया में सबसे बलवान है समय,,,,,,,,,,और कुछ भी नहीं,,,,,,,,,,,,कभी भारत में मिसाइल और परमाणु परीक्षण पर नजर रख पाता था अमेरिका,,,,आज उसकी अपनी सीमाएं भी सुरक्षित नहीं.

टिकटोक पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है इन दिनों. अगर आपके पास टिकटोक नहीं भी है तो भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आप ये वीडियो देख सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है की वीडियो में कोई वेनेज़ुएला का नागरिक है जो स्पेनिश भाषा में दुनिया को बता रहा है एक अमेरिकी कानून के बारे में.

Squatters Right नाम से प्रचलित इस कानून के अनुसार किसी भी लम्बे समय से खाली पड़े घर में लोग घुस सकते हैं और रहना शुरू कर सकते हैं. अमेरिका में अलग अलग राज्यों में इस कानून के प्रावधान भिन्न है पर फिर भी इस व्यक्ति ने दुनिया को बताया की कैसे उसने एक ऐसा घर ढूंढ लिया है.

मूल रूप में ये कानून कहता है की यदि कोई भी किसी खाली पड़े घर में तीस दिन का समय गुजार ले तो वो वहां का वैधानिक किरायेदार माना जाता है. तो सोशल मीडिया के माध्यम से ये व्यक्ति टिकटोक पर दुनिया को बता रहा है की उसके कुछ अफ्रीकी मूल के साथियों ने ऐसे सात घर ढूंढ निकाले हैं.

ये टिकटोकिया ये भी कहता है की वो खुद भी ऐसे घरों को ढूंढने और उनमें अधिकार जमाने का नया बिज़नेस शुरू करने जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही पूरे अमेरिका में डिबेट चल पडी है और बाइडेन प्रशाषन की लानत मलामत की जा रही है.

चुकी सरकार और पुलिस इस बारे में कुछ नहीं कर रही हैं, तो कम से कम कैलिफ़ोर्निया में कई संगठन बन गए हैं जिनका काम है की वो खाली पड़े घरों में बस चुके घुसपैठियों को निकाल बाहर कर रहे हैं.

अमेरिकी भूभाग में जन्म के साथ ही वहां की नागरिकता मिलने वाले कानून का जमकर दुरूपयोग हुआ है और अब इसमें संशोधन की मांग की जा रही है. ढेरों महिलाएं प्रसव के समय किसी भी कारण से अमेरिका पहुंच जाती और वहीं बच्चे को जन्म देती जिससे उनके बच्चे को अमेरिकी नागरिकता का अधिकार मिल जाता। लेकिन squatters right जैसे कानून भी अब दुनिया को मालूम हो चुके हैं और आने वाले समय में इस का भी दुरूपयोग पूरी तरह संभावित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *