दुनिया में सबसे बलवान है समय,,,,,,,,,,और कुछ भी नहीं,,,,,,,,,,,,कभी भारत में मिसाइल और परमाणु परीक्षण पर नजर रख पाता था अमेरिका,,,,आज उसकी अपनी सीमाएं भी सुरक्षित नहीं.
टिकटोक पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है इन दिनों. अगर आपके पास टिकटोक नहीं भी है तो भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आप ये वीडियो देख सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है की वीडियो में कोई वेनेज़ुएला का नागरिक है जो स्पेनिश भाषा में दुनिया को बता रहा है एक अमेरिकी कानून के बारे में.
चुकी सरकार और पुलिस इस बारे में कुछ नहीं कर रही हैं, तो कम से कम कैलिफ़ोर्निया में कई संगठन बन गए हैं जिनका काम है की वो खाली पड़े घरों में बस चुके घुसपैठियों को निकाल बाहर कर रहे हैं.
अमेरिकी भूभाग में जन्म के साथ ही वहां की नागरिकता मिलने वाले कानून का जमकर दुरूपयोग हुआ है और अब इसमें संशोधन की मांग की जा रही है. ढेरों महिलाएं प्रसव के समय किसी भी कारण से अमेरिका पहुंच जाती और वहीं बच्चे को जन्म देती जिससे उनके बच्चे को अमेरिकी नागरिकता का अधिकार मिल जाता। लेकिन squatters right जैसे कानून भी अब दुनिया को मालूम हो चुके हैं और आने वाले समय में इस का भी दुरूपयोग पूरी तरह संभावित है.