राष्ट्रपति ने दिया सटीक जवाब,,,,,,,,,,,,,,’हमारे यहाँ परिवार टूटे नहीं है,,,हम अभी भी परम्परावादी हैं’

मेक्सिको के राष्ट्रपति Andres Manuel Lopez Obrador का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. दरअसल फ़ेंटानील नाम के ड्रग से अमेरिका परेशान हैं क्योंकि उसके युवाओं में इसकी लत बढ़ती जा रही है.

जहाँ अमेरिका ने फ़ेंटानील के सप्लाई को लेकर चीन से बात की है, वहीं इस बारे में पडोसी मेक्सिको को भी कहीं न कहीं जिम्मेदार ठहराया जाता है. इसी बारे में मशहूर डाक्यूमेंट्री सीरीज सिक्सटी मिनट्स एक कार्यक्रम बना रहा था जिसमें उसने मेक्सिको के राष्ट्रपति का भी पक्ष जानने की कोशिश की.

इसी दौरान मेक्सिको के मुखिया ने माना की फ़ेंटानील अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में बनता है पर इसके घटक केमिकल एशिया से आते हैं. लेकिन फिर उन्होंने आगे कहा की क्या आप जानते हैं की मेक्सिको में ड्रग्स की लत की समस्या नहीं है पर पड़ोस के अमेरिका में है. ऐसा इसलिए है की मेक्सिको में अभी भी समाज, परम्परा बाकी हैं और हमारे यहाँ परिवार टूटे नहीं है.

वीडियो क्लिप अब वायरल हो रही है क्योंकि अमेरिका में चलन बढ़ा है की ज्यादातर समस्याओं के लिए पडोसी मेक्सिको को जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *