गजा में चलते सैनिक कारवाई और इसरायली लोगों के धरना प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का सफल हर्निया ऑपरेशन हुआ. डॉक्टरों की सलाह पर रविवार को जरुरी काम निपटा कर वो ऑपरेशन के लिए उपलब्ध हुए.
डॉक्टरों का कहना है की नेतन्याहू की तबियत अब ठीक है और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. नेतन्याहू के ठीक होकर ऑफिस लौटने तक यारीव लेविन,,जो की उप प्रधानमंत्री हैं और नेतन्याहू के विश्वस्त भी, वो कार्यपालक प्रधानमंत्री की भूमिका में होंगे।
नेतन्याहू के लिए ये कार्यकाल चुनौतियों से भरा रहा है. जहाँ हमास ने अक्टूबर 7 को ऐतिहासिक आतंकी हमला कर इजराइल की सुरक्षा तंत्र को लेकर ढेरों भ्रम तोड़ दिए,,,,,,,,,,,गजा में महीनों से जारी जंग के चलते इजराइल के कई दोस्त अब असहज होने लगे हैं.
नेतन्याहू घरेलु मोर्चे पर भी संघर्ष करते दिख रहे हैं. उनके इस्तीफे की मांग और हमास द्वारा बंधक बनाये गए इसरायली लोगों की जल्द रिहाई को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है.