बांग्लादेश में हुए हालिया चुनाव और शेख हसीना के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में भारत विरोधी भावनाओं को हवा देने की कोशिश हो रही है. मालदीव्स की तरह यहाँ पर भी ‘इंडिया आउट’ या भारतीय उत्पादों के बहिष्कार का आव्हान किया जा रहा है.
सत्तारूढ़ आवामी लीग लेकिन मजबूती के साथ भारत के साथ खड़ी दिख रही हैं. अब ‘इंडिया आउट’ मुहीम पर खुद शेख हसीना ने मोर्चा संभाला है और विरोधियों को बेहद सख्त जवाब दिया है.
शेख हसीना का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो भारत विरोधियों को सलाह दे रही हैं की वो सबसे पहले अपनी पत्नी की भारतीय साड़ियां जला दें. फिर ये भी करें की भारतीय मसालों का पूर्ण बहिष्कार करें।
ध्यान रहे की भारत बांग्लादेश का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है और खाद्य पदार्थों के इतर,कई प्रकार की मशीनरी और उत्पाद के लिए भी निर्भरता है.