राष्ट्रपति के विमान से ‘चोरी’,,,,,अब हुआ ये बड़ा खुलासा

दिल ही तो है, मचल गया तो क्या करें. पर नहीं पर अब चेतावनी जारी हो गयी है. अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में साथ चलने वाले पत्रकारों को चेताया गया है की अगर उन्होंने एयर फाॅर्स वन से गलती से कुछ उठा लिया हो तो अब चुपचाप वापसी की गुंजाईश है.

दरअसल US एयर फ़ोर्स के अधिकारीयों ने वाइट हाउस में जानकारी दी की राष्ट्रपति विमान से ढेरों चीज़ें गायब हो रही हैं. इनमें कांच के ग्लास और तकिये का कवर जैसी चीज़ें शामिल हैं. पर कई पत्रकारों में समझ ये है के एयर फाॅर्स वन में से कुछ उठा कर ले आना बहुत सामान्य घटना है और ये परंपरा काफी समय से चली आ रही है.

पर बात सिर्फ इतनी सी नहीं है की पत्रकारों में ही ये समस्या है, पर स्टाफ के लोग और कई सांसद भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहे हैं. ये भी कहा गया है की कोई बहुत भारी नुकसान की बात सामने नहीं आयी है पर ये छोटी मोटी चीज़ों के गायब होने का मामला है.

पर फिर भी इस मामले में अब हस्तक्षेप हुआ ही है. वाइट हाउस कॉरेस्पोंडेंट्स एसोसिएशन की तरफ से ईमेल गया है जिसमें वाइट हाउस कवर करने वाले और एयर फ़ोर्स वन विमान में राष्ट्रपति के साथ यात्रा करने वाले पत्रकारों को कहा गया है की बिना परमिशन चीज़ें उठाना स्वीकार्य गतिविधि नहीं है.

इसी सन्दर्भ में पत्रकारों को ये भी आश्वाशन दिया गया की अगर उन्होंने कुछ गलती से उठा लिया है तो उसको चुपचाप वापस करने की व्यवस्था की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *