बीती रात ईरान ने दर्जनों मिसाइल और ड्रोन इजराइल पर दागे हैं,,,,,,,,,,,,इजराइल में नुकसान की खबर है पर उससे बड़ा मामला ये है की अब अमेरिका के समर्थन से इजराइल पर ईरान को सटीक जवाब देने का दबाव भी होगा।
पश्चिम एशिया में बड़े युद्ध की आहट है. ऐसे में तेल के दाम में आग लगना स्वाभाविक ही है. अब समझिये मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक
बीते दस सालों में देश में मेट्रो का जाल बिछाया और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बाढ़ ला दी. हालात ऐसे हैं की शहरों के भीतर भी माल का इधर उधर जाना बैटरी वाहनों पर ही हो रहा है. पर जो ईंधन भारत में इस्तेमाल हो भी रहा है वो भी देसी इथेनॉल मिला हुआ है. परमाणु ऊर्जा के प्लांट लगाए गए और इसके बाद भी पाबंदी वाला सस्ता रूसी तेल खरीद कर भंडार भर दिए गए.
याद कीजिये वो दिन जब नब्बे की शुरुआत में लड़ाई अमेरिका और इराक में हो रही थी पर भारत में लोग पेट्रोल पंप के बाहर लाइन लगाए खड़े थे क्योंकि तेल की कमी से जूझना पड़ रहा था.
मोदी सरकार ने लेकिन अद्भुत ऊर्जा और विदेश नीति अपनाई जिसमें वो पाबन्दी वाला सस्ता तेल खरीदते हैं पर डॉलर नहीं रूपये देकर। इसके बाद इस तेल को शोधन कर दुनिया भर में बेच दिया जाता है क्योंकि भारत में खपत सप्लाई के हिसाब से कम है.
अब दुनिया के कई मध्यम या छोटे देश रूस, ईरान या वेनेज़ुएला जैसे तेल भंडार से खरीद नहीं सकते क्योंकि अमेरिका की पाबन्दी लगी है. सिर्फ भारत है जो अमेरिका के सामने खड़ा रहकर सस्ता तेल खरीद सकता है और शोधित होने के बाद ये ‘भारतीय’ तेल दुनिया भर में कहीं भी बेच सकता है.
तो विश्व के कई देश सस्ते तेल खरीद के लिए भारत से संपर्क कर ही रहे होंगे। खुद अमेरिका और यूरोप भी इन दिनों भारत से तेल खरीद रहे हैं. अब जब भारत तेल जैसी सामग्री का विक्रेता बनेगा तो जाहिर है वो कहेगा की डॉलर में नहीं रूपये में व्यापार करें।
और तो और अब अप्रैल 22 के बाद टेस्ला के मालिक एलोन मस्क भी भारत में निवेश की योजना के साथ आ रहे हैं. एक बार बैटरी निर्माण भारत में शुरू हो गया तो भारत इलेक्ट्रिक वाहनों का और सस्ते तेल, दोनों का निर्यातक बन जायेगा।
और इतने बड़े पैमाने पर निर्यात होगा तो रूपये का अंतर्राष्ट्रीयकरण होना भी तय है. जहाँ तक कश्मीर का सवाल है,,,वो सवाल है ही नहीं। अमेरिका भारत को लम्बी दूरी का ड्रोन बेच रहा है. इस उम्मीद में की भारत कश्मीर के ऊपर से इन ड्रोन्स को उड़ाकर पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान पर नजर रखेगा।