सिकंदर को इतिहास में कई जगह महान बताया और हालांकि वो बहुतों के लिए हमलावर होगा पर उसके अपने देश में तो लोग उसे हीरो या नायक की तरह याद करते होंगे।
पर वो देश यानी यूनान बड़ी मुश्किल में है. एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार यूनान में आबादी ढहने का खतरा मंडरा रहा है. आम तौर से दुनिया के कई देशों में आबादी कम होती जाती है और उसे अंग्रेजी में ‘Population Decline’ कहा जाता है पर संभवतः ये बहुत दशकों में पहली बार हो रहा होगा की किसी आबादी के लिए अंग्रेजी में ‘collapse’ शब्द का इस्तेमाल किया गया हो. Collapse का शाब्दिक अर्थ हुआ ढहना. पुरानी इमारतें ढहा करती हैं. जर्जर बिल्डिंग को ढहा दिया जाता है.
उसी तरह अब यूनान देश में आबादी कम नहीं हो रही बल्कि ढ़हने के कगार पर है. ऐसा इसलिए की एक हालिया रिपोर्ट में ये पाया गया है की इस देश में मौतें जन्म से ज्यादा हो रही हैं. रिपोर्ट के सामने आने के बाद चिंता का प्रसार होना स्वाभाविक ही है. यूनान में 2011 से 2021 के बीच जन्म दर में लगभग तीस फीसद की गिरावट आयी है. अब इस देश में सालाना कोई 84 हजार बच्चे जन्म लेते हैं जो देश में होने वाली मौतों के मुकाबले बहुत कम संख्या है.
आबादी की गिरावट का सीधा असर सरकार के टैक्स कलेक्शन में कमी का होना तो है ही,,,,,,,,,,,,,,सरकार को आबादी बढ़ाने के उपायों पर अलग से खर्च करना होगा. प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने भी विषय की गंभीरता को माना और बताया की साल 2022 के दौरान यूनान देश में हर एक जन्म के पीछे दो मौतें हुई हैं.