अखंड भारत की ओर एक बड़ा कदम. भूटान के बाद अब नेपाल के नागरिक भी भारत प्रवास के दौरान भारतीय सिम कार्ड खरीद पायेंगे। इसके लिए नेपाली और भूटानी लोगो को केवल नागरिकता सर्टिफिकेट, वोटर पहचान पत्र अथवा दोनों देशों के दूतावास के ओर से जारी कोई पहचान पत्र दिखाना होगा।
हालांकि ये भी है की ये मोबाइल कनेक्शन केवल भारत प्रवास अथवा वीसा अवधी तक ही मान्य होगी। ये भी कहा गया है की इन नंबर्स पर कोई अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग सेवा नहीं होगी।
भारत में नेपाल के राजदूत ने इस कदम का स्वागत किया है और दोनों देशों में आवागमन बढ़ने की आशा जताई है.