अमेरिका में राजदूत रहे तरनजीत संधू को भाजपा ने अमृतसर से चुनाव मैदान में उतारा है. पंजाब में जिस तरह अमेरिका और कनाडा को लेकर आकर्षण पाया जाता है, ये कोई मुश्किल नही होना चाहिए था की संधू एकतरफा रूप में जीत दर्ज करें.
कहीं कोई कसर ना रह जाए, इसलिए खुद विदेश मंत्री जयशंकर को संधू के पक्ष और प्रचार में उतारा गया. एक सवाल के जवाब में जयशंकर का उत्तर बहुत ही मजेदार था. उन्होंने कहा की अमेरिका भारत में दो और कांसुलेट कार्यालय खोलने के पक्ष में है. क्या एक कांसुलेट अमृतसर में खुलने जा रहा है या नही, ये इस बात पर निर्भर होगा की कौन उसके पक्ष में अमेरिका पर दबाव बनाता है.
इस तरह अमृतसर की जनता को जयशंकर ने बताया की उनके शहर में अमेरिकी कांसुलेट स्थापित करने में अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत संधू सहायक, निर्णायक हो सकते हैं और इसलिए उन्ही ही चुना जाना चाहिए.
एक अमेरिकी कांसुलेट खुलने से निश्चित ही पंजाब के बड़े हिस्से के लिए इस देश की यात्रा में बहुत आसानी होगी। पर ये भी ज्ञात हो की जहाँ जयशंकर अमृतसर में अमेरिकी कांसुलेट का वादा कर रहे हैं वहीं कनाडा के ढेरों राजनयिकों को देश निकाला कर दिया गया जिससे उस देश में आवागमन मुश्किल हो जाए.