असहिष्णु होती दुनिया, खुले आम टकराते देश,,,, वैश्वीकरण का डेथ सर्टिफिकेट

दुनिया में असहिष्णुता कितनी बढ़ गयी है, इसका एक अंदाजा इस बात से निकल सकता है की अब राजनयिक भी गुस्से और तेवर के साथ दिखने लगते हैं. एक समय था जब दो युद्धरत देशों के राजनयिक भी आपस में बैठ कर शांति से बात कर सकते थे. पर अब का दौर बिलकुल अलग है. ये दुनिया ही अलग है. जहाँ कुछ समय पहले तक चीन के राजनयिकों के बारे में कहा जाता था की वो ‘Wolf Warrior’ डिप्लोमेसी (भेड़िये की तरह आक्रामक कूटनीति) कर रहे हैं.

फिर पश्चिमी देशों में ढेरों रूसी राजनयिकों को इस या उस बहाने से निकाला जाने लगा. अब एक इसरायली राजनयिक ने कुछ अप्रत्याशित कर डाला है और वो भी संयुक्त राष्ट्र के पोडियम में.

इजराइल के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत, गिलाद यरदन, ने सार्वजनिक रूप से UN चार्टर (संयुक्त राष्ट्र की स्थापना सम्बन्धी दस्तावेज) के पन्नो को मिनी श्रेडेर में डाल कर तार तार कर दिया। इस्राएली राजनयिक ने एक तरह से रोष जताया है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र ने फिलिस्तीन के मेंबर बनने पर सहमती दे दी है. संयुक्त राष्ट्र में 143 वोट फिलिस्तीन के पक्ष में पड़े वहीं नौ वोट विरोध में हुए.

गिलाद यरदन ने कहा की आप सब यहूदियों से नफरत करते हैं क्योंकि आप इसकी परवाह नहीं करते की फिलिस्तीन के लोग शांति चाहने वाले नहीं है. आप सबको शर्म आनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *