अजब गजब देश है पाकिस्तान जहाँ एक समय जिस नेता को फांसी दी गयी उसी नेता को अब राष्ट्र की मुद्रा पर जगह देने की मांग उठी है. मामला पाकिस्तान की वर्तमान सत्ताधारी दल PPP के संस्थापक ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो का है जो पूर्व में देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं.
PPP फ़िलहाल नवाज़ शरीफ की पार्टी PML(N) के साथ सत्ता में है. अब पार्टी ने बाकायदा प्रस्ताव पारित किया है की पूर्व प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय मुद्रा पर स्थान दिया जाए, भुट्टो की याद में एक स्मारक का निर्माण किया जाए और उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “निशान ऐ पाकिस्तान” भी दिया जाए.
PPP ने यह भी मांग की है की भुट्टो को लोकतंत्र का नायक घोषित कर उनके नाम से एक अवार्ड संस्थित किया जाए जो लोकतंत्र के लिए संघर्षरत एक्टिविस्ट को दिया जा सके.
ज्ञात हो की भुट्टो को होने अपने प्रतिद्वंदी राजनीतिक नेता को मरवाने के लिए मौत की सजा दी गयी थी. ये तबके सैनिक शाषक ज़ियाउल हक़ के समय में हुआ था. हालांकि दुनिया भर भुट्टो को माफी देने की अपील की गयी थी पर 1979 की अप्रैल में उन्हें फांसी दे दी गयी थी.
अभी हाल में पाकिस्तान की नेशनल असेम्ब्ली ने प्रस्ताव पारित कर ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो के ट्रायल को न्यायिक हत्या करार दिया था.