ईरान में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन आमिर की हेलीकाप्टर हादसे में हुई मौत की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है पर हालात के अनुसार उनके जिन्दा बचने की उम्मीद अब ना के बराबर है.
हाल ही में घरेलु स्तर पर जबरदस्त आंतरिक विरोध प्रदर्शन से जूझ कर उबरे ईरान के लिए फ़िलहाल नेतृत्व की स्थिरता आवश्यक है. ईरान के बारे में जानने वाले ऐसा बताते हैं की फ़िलहाल देश के उप राष्ट्रपति मुहम्मद मोखबेर सत्ता की बागडोर संभालेंगे। एक परिषद जिसमे अदालत के मुखिया, संसद के स्पीकर, गार्डियन कौंसिल के एक मौलवी देश में सत्ता चलाने में उप राष्ट्रपति की मदद करेंगे।
ईरानी संविधान के अनुसार नए राष्ट्रपति का चुनाव 50 दिन के भीतर कराया जाएगा.