कैसी सड़क होगी वो जहाँ कारें रुक ही नहीं पाईं और तक़रीबन सौ गाड़ियां फिसल कर एक दूसरे से टकरा भी गयी और ढेर लग गया. मामला चीन के सुज़होउ शहर का है जहाँ पर एक्सप्रेसवे में बर्फ जमी थी और कारें रुक ही नहीं पाईं
विज़ुअल्स पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिसमें गाड़ियां एक दूसरे पर बेतरतीब ढंग से चढ़ी दिख रही हैं,,,पूरे एक्सप्रेसवे पर कांच और अन्य कई प्रकार का कबाड़ बिखरा पड़ा है
चीनी मीडिया के अनुसार कुल तीन लोग गंभी जख्मी हुए है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा पर छह लोग और हैं जो घायल तो हुए पर मामूली चोटे ही थी
बीते हफ़्तों में चीन के बड़े हिस्से में बर्फीली हवाएं ,,,,,और बर्फबारी भी हुई है जिससे सड़को की हालत खराब हुई है