जी हाँ हम बात कर रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की जिनके चुनावी नंबर ट्रम्प के मुकाबले ठन्डे लगते हों पर उनका दावा है की उनकी शादीशुदा जिंदगी अभी भी गर्म है
दरअसल पूरा मामला कुछ ऐसा है की वाइट हाउस की रिपोर्टर रही केटी रोजर्स एक किताब लिख रही हैं जिसका नाम है अमेरिकन वुमन,,,आधुनिक प्रथम महिला में रूपांतरण,,,,,,,,,,हिलेरी क्लिंटन से जिल बाइडेन तक
अब इस इस किताब के लिए केटी ने वाइट हाउस के वर्तमान रहवासी बाइडेन दम्पत्ती से भी बातचीत की ,,,,,,,इसी बातचीत में ये निकल के आया के जो बाइडेन ने अपनी लम्बी और सफल शादी के लिए भरपूर सेक्स को श्रेय दिया
हालांकि जब ये किताब की डिटेल सार्वजनिक हुई तो बाइडेन के विरोधियों ने सवाल उठाना शुरू किया की जो आदमी ठीक से सीढ़ी नहीं चढ़ सकता वो सेक्स कैसे करता होगा
पर ये भी कहा जाता है की बाइडेन की आदत रही है वो अपनी शादीशुदा जिंदगी और सेक्स के बारे में बात करते रहे हैं,,,,,,,,वो कई बार खुद को जिल बाइडेन का पति के रूप में परिचय करवाते है
साल 2006 में उनसे पूछा गया था की क्या वो राष्ट्रपति पद के लिए कोशिश करेंगे ,,,,,,,,,तो उन्होने आश्चर्यजनक रूप से जवाब दिया की इससे बेहतर वो घर पर बच्चों के सो जाने पर अपनी पत्नी के साथ सेक्स करना पसंद करेंगे
ये भी कहा जाता है की वाइट हाउस में भी अपने कई स्टाफ से वो ये बातें करर्त रहते हैं की शादीशुदा जिंदगी की सफलता के लिए सेक्स कितना जरूरी है,,,पर फिर पत्नी जिल बाइडेन के दबाव में उनकी ऐसी बातों में कुछ कमी तो आयी है,,,,कम से कम कहा तो यही जाता है