एक समय दूरदर्शन को बोरिंग सा चैनल माना जाता था जिसकी अपेक्षा लोग सैटेलाइट चैनल देखना ज्यादा पसंद करते थे. पर अब ऐसा लगता है की दूरदर्शन के भी अच्छे दिन आने वाले हैं.
शायद इसलिए की दूरदर्शन भी तेजी से टेक्नोलॉजी को अपना कर आज के बाजार में प्रासंगिक होने का प्रयास कर रहा है. तो मई 26 से दूरदर्शन का किसान चैनल दो एंकर की टीम के साथ किसानो से वार्ता शुरू करने जा रहा है.
पर ये दो एंकर हैं कौन और इनकी इतनी चर्चा क्यों ? दुनिया भर में आज आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की धमक है और इसका प्रयोग अनेक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. अब दूरदर्शन विश्व का पहला सरकारी चैनल होने जा रहा है जिसमें AI एंकर किसानों के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
मई 26 से AI एंकर कृष और भूमि भारत भर के किसानो से पचास से ज्यादा भाषाओँ में बात कर उन्हें मार्गदर्शन दिया करेंगे. कहने की आवश्यकता नहीं की
ये दोनों एंकर 24 घंटे और साल के 365 दिन काम करेंगे, बिना रुके और बिना थके.
ये दो AI एंकर कश्मीर से लेकर तमिल नाडू और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक के किसानों से देश में हो रहे शोध और अन्य जरुरी जानकारियां साझा किया करेंगे. कृषि मंडियों की सूचना और ट्रेंड के साथ साथ मौसम में संभावित बदलावों और सरकारी स्कीम्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.