“,,किसी भी मनुष्य से ज्यादा स्मार्ट होगा अगले साल तक,,,,,,,2029 तक पूरी मानव जाती को पछाड़ देगा,,”

तो क्या आपको चिंता करने की जरुरत है क्योंकि कई टेक्नोलॉजी कंपनी के मालिक एलन मस्क का दावा है की AI अगले साल तक इतना परिपक्व हो जाएगा की वो किसी भी एक मनुष्य से ज्यादा स्मार्ट बन जाएगा।

पर इसके आगे वो कहते हैं की 2029 तक AI पूरी मानव जाती को पछाड़ देगा। एलन मस्क का ये दावा उनके ही प्लेटफार्म X पर आया है. दरअसल वो एक टॉक शो में किये गए दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमे भी यही कहा गया था की AI को इंटेलिजेंस के मामले में मानव से बराबरी करने में 2029 तक का समय लग सकता है.

AI की ताकत ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है और कई शक्तिशाली देश इस पर महारत हासिल करने में लगे हैं. AI को लेकर सरकारों में भी सम्वेदनशीलता बढ़ी है. हाल में ही भारत सरकार ने गूगल के जैमिनी AI प्लेटफार्म की टेस्टिंग भारत में किये जाने से रोक दिया।

और तो और भारत में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दावा किया की देश AI पर अपने फॉउण्डेशनल मॉडल्स पर काम करेगा और इसको पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए Open AI की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

स्पष्ट है की भारत दुनिया के और कई देशों की तरह AI के विकास में किसी और पर भरोसा नहीं कर रहा है. देश अपनी भाषाओँ और आकड़ों के आधार पर एक स्वायत्त AI मॉडल का विकास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *