चीन ने भारत से की शिकायत,,,,,,,,,,पर बीच में आया ताइवान,,,,दिया सटीक जवाब

चीन की अब आदत बन चुकी है की वो दुनिया भर को धमकाता फिरता है,,,,,,,,,,,,,,,,,,हमेशा शिकायत के मोड में ही रहता है ,,,,,,,,,,,इस बार चीन ने भारत से एक मीडिया चैनल की शिकायत की है,,,,,,,,,,,,,,,,,,चीन को आपत्ति है की भारतीय मीडिया चैनल ने ताइवान के विदेश मंत्री जोसफ वू का साक्षात्कार दिखाया है और इस तरह one चाइना पालिसी का उल्लंघन होता है,,,,,,,,,,,,,इसलिए भारत को इस पर ध्यान देना चाहिए जिससे किसी तरह का विरोधाभासी सन्देश दुनिया में ना जाए

दरअसल चीन दुनिया भर में आपत्ति करता फिरता है की कोई भी ताइवान को एक अलग देश के रूप में मान्यता ना दे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,हालांकि दुनिया के कई देश आधिकारिक रूप में ये मानते हैं की ताइवान चीन का ही हिस्सा है ,,,,दुनिया में अब चीन की हरकतों को लेकर आशंका इतनी बढ़ गयी है की सब लोग यह कहने लगे हैं की ताइवान के साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं होना चाहिए

चीन का कहना है की ताइवान उसका अभिन्न हिस्सा है और वो उसे जबरदस्ती भी अपने में शामिल करके रहेगा ,,,,,,,,,,,,,,,,,लेकिन ये सब इतना आसान नहीं है,,,,,,,,,,,,,,,,हालिया यूक्रेन और गजा युद्ध में ये साबित हो चुका है की हमला कर कहीं कब्ज़ा करना इतना आसान भी नहीं है

अब आर्थिक चुनौतियों के बीच चीन के लिए सारी दुनिया से दुश्मनी लेकर ताइवान पर कब्ज़ा करना आसान नहीं होने वाला है ,,,,,लेकिन राजनयिक स्तर पर विरोध करना तो चीन के बस का अभी भी है

तो बस इसलिए चीन ने भारत से भारतीय मीडिया चैनल की शिकायत कर दी और वो भी सार्वजनिक तौर पर ,,,,,,,,,,,,,,,,,लेकिन भारत कुछ जवाब दे पाता इसके पहले ताइवान ही बीच में आ गया और चीन को खरी खरी सुना दी

ताइवान ने X पर लिखा की भारत और ताइवान दोनों आजाद लोकतान्त्रिक देश हैं जहाँ मीडिया की स्वतंत्रता है और उसे दबाया नहीं जा सकता ,,,,,,,,,,,पर खीजा हुआ ताइवान यहीं नहीं रुका और उसने आगे टॉन्ट करते हुए कहा की चीन को खुद की ढुलमुल अर्थव्यवस्था की चिंता करनी चाहिए,,,,,,,,,,,,,,ना की पड़ोसियों को धमकाने में समय बर्बाद करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *