दुनिया में दो बड़े युद्ध और चीन द्वारा ताइवान की सैन्य घेराबंदी, और विश्व के सबसे लोकतंत्र में चल रहे चुनाव। इसके बीच भी एक खबर ने बड़ी जगह बनायी है और वो है एलन मस्क का AI को लेकर बयान।
एलन मस्क ने वीवा टेक 2024 कांफ्रेंस में बोलते हुआ कहा की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के तेजी से प्रभाव में आने के चलते नौकरियां पूरी तरह खत्म हो जाएगी. और सिर्फ शौकिया यहाँ वहां कुछ काम बचेगा. उन्होंने कहा की जैसे जैसे विभिन्न क्षेत्रों में AI की पैठ बढ़ेगी, वैसे वैसे मानव हस्तक्षेप की गुंजाईश खत्म होती जाएगी।
एलन मस्क की बातों से लगा की उत्पादन और सेवा क्षेत्र में AI खुद ही पूरी तरह सक्षम होगा और मानव की उन कामों में आवश्यकता ना के बराबर होगी. एलन मस्क ने इस बात पर जोर दिया की AI को सच खोज निकालना और मानव हित में कार्य करना सीखाना होगा। किसी एक एजेंडा को आगे बढ़ाने वाले AI कार्यक्रमों पर एलन मस्क ने चिंता जताई.एलन मस्क ने बच्चों के अत्यधिक सोशल मीडिया इस्तेमाल पर चिंता जताई और इस पर रोकथाम पर बल दिया।
एलन मस्क ने न्यूरालिंक कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए बताया की इससे मानव बिना हाथ पैर हिलाये भी कई उपकरणों को नियंत्रित कर सकता है.