जी हाँ भारत चीन के फौजी एक बार फिर आमने सामने आ गए. उनकी खींचातानी का वीडियो भी अब सामने आ चूका है, दरअसल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा सेना के बैनर तले भारत और चीन के फौजी सूडान में तैनात हैं.
यहाँ पर से अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारत और चीन की फौजी टुकड़ी रस्साकशी के खेल में दिख रहे हैं. दोनों तरफ के सैनिक रस्सी को अपनी ओर खींचते दिख रहे हैं क्योंकि जीत उसी में है.
ध्यान देने की बात है की ये वीडियो रूसी मीडिया पर पहले वायरल हुआ क्योंकि रूस की हार्दिक इच्छा है की वो भारत और चीन के साथ एक साझा गठजोड़ बना सके पश्चिमी अलायन्स के खिलाफ.
फिर ये भारतीय और पश्चिमी मीडिया कर्मियों और विश्लेषकों के द्वारा भी अपने अपने तरीके से प्रोमोट किया जाने लगा. पश्चिमी विश्लेषक ये बताने में नहीं चूके की इस खेल में जीत आखिरकार भारत की हुई.
दुनिया भर के लिए ये वीडियो दिलजस्प इसलिए था की भारत और चीन की सेनाएं 2020 से ही लदाख और अरुणाचल, सिक्किम की सीमा पर आमने सामने हैं. गलवान में जो टकराव हुआ उसमें भारत ने 20 फौजियों के नुकसान की बात मानी पर चीन ने कोई भी नुकसान का आंकड़ा छिपाये रखा और बाद में केवल चार फौजियों के मरने की बात मानी.
उस समय भारत के फौजियों पर ये अचानक हुआ हमला था पर फिर उसके बाद से कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें ये दिखाया गया है भारतीय फौजी चीन के सैनिकों को लाठी डंडों से पीटते दिख रहे हैं.
ये वीडियो पश्चिमी मीडिया में जोर शोर से चले हैं.