भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर दुनिया भर में सुने और समझे जाते हैं, उनकी हर बात की छोटी क्लिप बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दी जाती है.
इस बार भी एक एंकर ने डॉ जयशंकर से सवाल पूछा की उन्हें कौन सा खाना ज्यादा पसंद है, दक्षिण भारतीय या जापानी. तो विदेश मंत्री थोड़ा मुस्कुराये और फिर कहा की ये तो मुश्किल सवाल है. कुछ और सोच कर उन्होंने कहा की देखिये ये जवाब तो मेरे पत्नी भी सुनेगी तो इसलिए मेरे जवाब होगा,, जापानी.