भारत ने ऑपरेशन इंद्रावती शुरू किया, दूर देश में फंसे नागरिकों को निकाला जा रहा है

कैरिबियन में स्थित हैती में बढ़ती हिंसा और पूरी तरह चरमराती कानून व्यवस्था के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन इंद्रावती शुरू कर दिया है

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने जानकारी दी है की अब तक पडोसी डोमिनिकन रिपब्लिक की सहायता से अब तक 12 नागरिकों को निकालने में सफलता पायी है.

हैती में हालात लगातार ख़राब होते जा रहे हैं. गैंगवॉर, आगजनी, बलात्कार और फिरौती के लिए अपहरण बड़े पैमाने पर हो रहे हैं ,,,ऐसे में अमेरिका समेत कई देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में जुटे हुए हैं

भारत ने मोदी सरकार की सतत परंपरा को बनाये रखते हुए इस बार भी अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने और वापस देश में लाने के लिए ओपरेशन इंद्रावती चला रखा है.

ज्ञात हो की इंद्रावती दरअसल भारत में गोदावरी की उपनदी है. ये छत्तीसगढ़ राज्य से होते हुए महाराष्ट्र और तेलंगाना से लगती सीमा पर फिर गोदावरी नदी में समा जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *