नहीं ये कोई प्यार मोहब्बत का मामला नहीं है. दरअसल 19 साल के आयशा रशन पाकिस्तानी किशोरी है जिनको भारत में एक नया दिल मिला है. दरअसल कराची की इस लड़की के दिल में कुछ खराबी हो गयी थी जिसको सँभालने के लिए ECMO नाम का लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगाया गया.
पर ये तय हो गया था की अब उसे नए दिल का प्रत्यारोपण कराना ही होगा जिससे वो सामान्य जीवन जी सके. चुकी हृदय प्रत्यारोपण के लिए भारत एक भरोसेमंद देश है और इस ऑपरेशन के लिए कोई 35 लाख का खर्चा होना था, लड़की के लिए उम्मीद कम थी.
भारत पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनाव[पूर्ण है पर भारत मानवीय आधार पर मेडिकल वीसा जारी करता रहता है. लड़की आयशा का मामला चेन्नई के MGM हैल्थ केयर के पास पंहुचा जहाँ पर डॉक्टर KR बालाकृष्णन और डॉक्टर सुरेश राव ने ऑपरेशन करना तय किया.
मेडिकल बिल चेन्नई के ही ऐश्वर्यन ट्रस्ट द्वारा उठाया गया जो की पाकिस्तानी आयशा और उसकी माँ के लिए एक बड़ी राहत थी. अब आयशा नए भारतीय दिल के साथ स्वस्थ है, ये जानकारी मिली की आयशा के लिए दिल दिल्ली से लाया गया जो की किसी मृत व्यक्ति के परिवार द्वारा दान किया गया होगा।