पूरी दुनिया के नजर इस बात पर है की क्या इजराइल आख़िरकार निर्णायक रूप में राफा में हमला करने जा रहा है. कुछ बमबारी और विस्फोट की खबरें तो आ ही रही है पर जिस तरह से लाखों लोग इस छोटे से क्षेत्र में सिमटे हुए हैं क्योंकि बाकी गजा में इसरायली बमबारी जारी है.
अब इजराइल का कहना है की आबादी राफा से हटे क्योंकि वो यहाँ पर भी सैनिक कारवाई करना चाहता है. लेकिन इस बीच राफा से एक बुरी खबर आ रही है. भारतीय सेना का पूर्व अधिकारी कर्नल वैभव अनिल काले की मौत हो गयी है जबकि वो राफा में संयुक्त राष्ट्र की गाड़ी में जाते हमले का शिकार हुए. ऐसा कहा जा रहा है की कर्नल काले की कार पर टैंक से हुआ हो सकता है हमला। संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है की उन्होंने इजराइल को अपने अधिकारीयों के मूवमेंट की जानकारी दी थी जिससे ग़लतफ़हमी में कोई हमला ना हो.
इस घटना के साथ ही गजा युद्ध में अब तक संयुक्त राष्ट्र के किसी अधिकारी की यह पहली मौत है. कर्नल काले 11 Jammu & Kashmir Rifles में तैनात थे पर 2022 में उन्होंने सेना से सेवानिवृत्ति लेकर करीब दो महीने पहले ही संयुक्त राष्ट्र में सुरक्षा अधिकारी के रूप में सेवा शुरू की थी.
संयुक्त राष्ट्र ने इस मामले में जांच की मांग की है क्योंकि इजराइल ने हाल में ही इस क्षेत्र में हमले बढ़ा दिए थे. एक जानकारी के अनुसार इजराइल ने भी इस मामले में जांच गठित कर दी है.