छठवें चरण के वोटिंग में आज दिल्ली की सातों लोक सभा सीटों पर मतदान हो रहा है. भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अपनी जापानी मूल की पत्नी क्योको जयशंकर को लेकर नयी दिल्ली के पोलिंग स्टेशन 53 में वोट देने गए. वो सुबह ही वोट देने पहुंचे हुए थे.
पर इत्तेफाक ये हुआ की जयशंकर अपनी पोलिंग स्टेशन पर सबसे पहले पुरुष वोटर थे. चुनाव आयोग जो अत्यधिक वोटिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता है, उसने बाकायदा एक सर्टिफिकेट जारी कर जयशंकर को प्रदान किया
इस मौके पर वोटिंग के बाद जयशंकर ने मीडिया से कहा की वो लोगों से ज्यादा वोटिंग प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह करते हैं चुकी ये देश के लिए निर्णायक समय है.