खबर आग की तरह फ़ैल रही है की इजराइल की बार इलन यूनिवर्सिटी में लैब की परिस्थितियों में एक अंडकोष बना लेने में सफलता हासिल की है, नवजात चूहों के सेल की मदद से ये सफलता हासिल हुई है और अब इस प्रयोग के माध्यम से अंडकोष की प्रक्रिया को बेहतर समझ में मदद मिलेगी।
इस तरह से पुरुष फर्टिलिटी से जुडी समस्याओं की भी बेहतर समझ की सम्भावना है.