लोक सभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ दल भाजपा ने जारी की 195 प्रत्याशियों की पहली सूची। सूची में छत्तीसगढ़ के सभी ग्यारह सीट पर घोषणा कर दी गयी.
सूची के अनुसार जो प्रत्याशी उतारे गए हैं वो इस प्रकार हैं
रायपुर बृजमोहन अग्रवाल
दुर्ग से विजय बघेल
कोरबा से सरोज पांडे
महासमुंद से रूप कुमारी चौधरी
जांजगीर से कमलेश जांगड़े
बस्तर से महेश कश्यप
राजनांदगांव संतोष पांडे
सरगुजा से चिंतामणि महाराज
बिलासपुर से तोखन साहू
रायगढ़ राधेश्याम राठिया
कांकेर भोजराज नाग
इस सूची में जहाँ चौकाने वाले नाम में रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल का है, ये भी दावा किया गया की सरगुजा से चिंतामणि महाराज टिकट की शर्त पर ही BJP में आए.
जहाँ तीन महिलाओं को भी मौक़ा मिला जिनमें कमलेश जांगड़े, सरोज पांडे, रूप कुमारी चौधरी शामिल हैं, वहीं संतोष पांडे,विजय बघेल को दोबारा मौक़ा मिला.
195 उम्मीदवारों की पहली सूची में पीएम मोदी वाराणसी से और 34 केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री चुनाव लड़ेगे। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला और दो पूर्व मुख्यमंत्री भी सूची में। 28 महिलाएं। 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार। एससी 27, एसटी 18, ओबीसी 57 उम्मीदवार.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा… प्रदेश में 7 सांसदों का टिकट काटे गई इससे साफ जाहिर होता है कि यह सांसद निष्क्रिय थे… वही प्रदेश के बीजेपी के दिग्गज नेता व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा के सांसद बनाए गए इसको लेकर कहा कि मंत्री को बलि का बकरा बनाया गया..उसे राजनीति से बीजेपी दूर करना चाहते है…इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा… जनता जान चुकी है…