“…. उन्हें इज़्ज़त दो नहीं तो वो बम मार देंगे …” मणि शंकर अय्यर ने भारत सरकार को दी सलाह

पुराने कोंग्रेसी रहे मणि शंकर अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पाकिस्तान के साथ सतत बातचीत और अच्छे संबंधों के हमेशा से पक्षधर रहे मणि शंकर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं.

ऐसा माना जाता है की मणि शंकर खुले रूप और सादे शब्दों में अपनी बात को रखते है और भाजपा अक्सर इसका लाभ चुनावों में उठा ले जाती है. इन राष्ट्रीय चुनावों में भी सैम पित्रोदा के चलते कांग्रेस को बैकफुट पर जाना पड़ा है. सोशल मीडिया में भाजपा समर्थक कई दिन से मणि शंकर अय्यर के किसी बयान का इंतजार कर रहे थे.

अब जो बयान वायरल हुआ है उसमें मणि शंकर अय्यर कहते सुने जा रहे हैं की पाकिस्तान के साथ बात तो करो, ये बन्दूक लेकर घूमने से क्या हासिल हो रहा है.
उन्होंने कहा की वहां (पाकिस्तान) में कोई ‘पागल’ नेतृत्व संभल ले तो वो तो बम (परमाणु बम) निकाल लेगा।

इसलिए भारत को चाहिए की पाकिस्तान को पूरी इज्जत दे और उसके साथ बातचीत शुरू करे जिससे कम से कम वो अपने पास रखे बम (परमाणु बम) के बारे में तो ना सोचे.

ज्ञात हो की भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत पूरी तरह से बंद है और कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से तो इन रिश्तों में और भी बर्फ जम गयी है. उधर पाकिस्तान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है और आने वाले कुछ साल बहुत संकट भरे हो सकते हैं. पाकिस्तान का इन दिनों भारत के इतर अफ़ग़ानिस्तान और ईरान से भी तनावपूर्ण सम्बन्ध हैं और इसके ठीक होने की अभी कोई गुंजाईश भी नहीं.

इधर भारत ने लगातार आतंकी हमले झेलने के बाद अब पाकिस्तान को अपने राडार से ही हटा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *