सातवें फेज की वोटिंग के पहले एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से दखल हुआ है. पूर्व मंत्री फवाद चौधरी जो इमरान खान सरकार में कद्दावर नेता थे, उन्होंने खुल के इस बात को माना है की पाकिस्तान में मोदी सरकार के हारने का सपना देखा जा रहा है.
‘,,,,,,,,,कश्मीर हो या हिंदुस्तान के मुसलमान हों, वो इस वक्त जिस आइडियोलॉजी का सामना कर रहे हैं, ये जरुरी है की मोदी सरकार शिकस्त खाये, पाकिस्तान में हर शख्श ये चाहता है की नरेंद्र मोदी ये शिकश्त खाये,,,,,,,’, फवाद चौधरी ने जारी वीडियो में कहा.
अगर मोदी सरकार पर गुस्सा ही काफी नहीं था तो इसके आगे चौधरी ने मोदी सरकार के विरोधी राजनीतिज्ञों जैसे राहुल गाँधी, ममता बनर्जी और केजरीवाल को शुभकामना भी दे दी.
पाकिस्तान के आर्थिक हालात बेहद ख़राब हैं और वो भारत के साथ व्यापार करना चाहता है.. उसे उम्मीद है की मोदी सरकार की जगह और कोई भी सरकार आने से कश्मीर पर उसे स्पेस मिलेगी और तब वो कश्मीर और व्यापार दोनों पर बात कर सकेगा। वर्तमान शाशन में जयशंकर पाकिस्तान को आतंकी देश कइयों बार कह चुके हैं और पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों को लेकर ताला लगाने की भी बात कही हुई है.