भीषण गर्मी से जूझ रहे भारत को बेसब्री से मॉनसून का इंतजार है. मौसम विभाग (IMD) ने आख़िरकार इस मुद्दे पर राहत की खबर दी है. आज यानी 29 मई से 30 मई के बीच मॉनसून कभी भी केरल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर सकता है. IMD ने अब ये कन्फर्म किया है की अगले 24 घंटे के अंदर केरल में मॉनसून की दस्तक हो सकती है और ये भी की इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं. मौसम विभाग के आकलन के अनुसार छत्तीसगढ़ में मानसून की जून 15 से 20 तक पूरा कवर कर लेगा।
ये दिलजस्प है की केरल में इस बार मॉनसून समय से पहले दस्तक दे रहा है. राज्य में मॉनसून की सामान्य तारीख 1 जून है पर इसमें तीन से चार दिन का आगे पीछे हो ही सकता है.केरल में झमाझम बारिश अभी भी हो रही है ये राज्य जलभराव की स्थिति से जूझ रहा है.
मौसम विभाग (IMD) ने आज कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में रेड अलर्ट और तीन अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पिछले कई दिनों से राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है.दक्षिण-पश्चिम मॉनसून इस बार आमतौर पर 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है. अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में मॉनसून के 5 जून तक आने का अनुमान है.ये भी बता दें की मानसून की दस्तक इस बार अंडमान में सामान्य से 3 दिन पहले, 19 मई को हो गया है.