जी हाँ पनामा की विदेश मंत्री Janaina Tewaney Mencomo फ़िलहाल भारत आयी हुई थी,,,,रायसीना डायलॉग में दुनिया भर के सरकारों के वरिष्ठ स्तर के प्रतिनिधि इस डायलॉग में भाग लेने भारत पहुंचे हुए थे
इनमें कई वर्तमान और पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति, बिज़नेस और सेना के सीनियर अधिकारी, विदेश मामलों के मंत्री और अधिकारी और अन्य कई सिविल सोसाइटी के चर्चित लोग शामिल थे
इसी भीड़ में एक कम उम्र की महिला विदेश मंत्री Janaina Tewaney Mencomo भी भारत पहुंची हुई थी
इस महिला के बारे में भारत में फ़िलहाल ज्यादा बात नहीं हो रही है पर दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने ये कहते हुए चौंका दिया की भारत से उनका विशेष लगाव है
और ऐसा इसलिए है क्योंकि Janaina Tewaney Mencomo के पिता और उनके पति भी भारत से ही हैं,,,,,इतना ही नहीं इन महिला विदेश मंत्री ने कुछ हंस के हिंदी में ये भी कहा की भारत में ही उनकी ससुराल है
उन्होंने ये भी कहा की वो अमेरिकास में सबसे कम उम्र की महिला मंत्री हैं और भारत के वर्तमान विदेश मंत्री जयशंकर से उनका बढ़िया तारतम्य है
दोनों भारत से निवेश पनामा में लाने के लिए प्रयासरत हैं,,,,,,,,,,,Janaina Tewaney Mencomo ने ये भी कहा की उनके देश में भारतीय मूल के काफी लोग रहते हैं और ये ज्यादातर स्पेनिश बोलते हैं
और अब ये वीडियो वायरल है