बिहार के सुपौल में बन रहे पुल का गर्डर गिरा. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहा था पुल. कोसी नदी के ऊपर बन रहा था पुल.
कोई साढ़े दस किलोमीटर लम्बा होने वाला है पुल.
आज सुबह तक़रीबन सात बजे की घटना बताई जा रही है। जहाँ एक मजदूर के मरने की खबर है वहीं कई और के दबे होने की भी बात कही जा रही है.
घटना के बाद राहत बचाव का काम शुरू किया गया है जिसमें स्थानीय लोग भी बड़े पैमाने पर शामिल हैं.