अरे ऐसा होता है क्या ??,,,,,पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर कार्यकर्ता को कहा,,,और वीडियो हो गया वायरल

सार्वजनिक जीवन में रहते हुए किसी भी नेता और फ़िल्मी सितारे के जीवन में अनेक प्रशंषक होते हैं,,,,,,कुछ ऐसे भी होते है जो असामान्य हद तक अपने नेता या फ़िल्मी सितारे के प्रति प्रेम और प्रशंषा व्यक्त करने को आतुर रहते हैं

पीएम मोदी ने जीवन में भी ऐसे अनेक प्रशंषक अक्सर ही सामने आते रहते हैं,,,,कई लोग पीएम मोदी की सभा में उनके लिए कोई गिफ्ट लाते हैं तो अपने बच्चों के माध्यम से उन के सामने रखते हैं के वो मना न कर पाएं

हाल में चेन्नई एयरपोर्ट पर भी ऐसे ही एक समर्पित और मोदी जी के प्रशंषक नेता के बारे में दुनिया ने जाना,,,,,,,,,,,,,,,,,पीएम मोदी विमान से उतरे और गणमान्य लोगों से मिलने लगे ,,,,,,,,,,,,तभी एक समर्थक जसवंत बिजय से मुलाकात हुई

सामान्य शिष्टाचार की बात में ही बिजय ने बताया की उनकी पत्नी से जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया है और वो मोदी जी से आशीर्वाद चाहते हैं,,,,,पीएम मोदी ने ख़ुशी जाहिर की और पूछा की तीनों ठीक है?

इस पर बिजय ने हैरान करने वाला जवाब दिया,,,,,,,,,,,,,,,उसने कहा की वो तो अभी तक पत्नी और बच्चों से मिला भी नहीं है और सीधे मोदी जी को रिसीव करने एयरपोर्ट जा पंहुचा

इस पर मोदी जी को भी कहना पड़ा, अरे ऐसा भी होता है क्या ??

उन्होंने बिजय के परिवार को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया पर बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बिजय के बारे में दुनिया को भी बताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *