प्रशांत किशोर ने पार्टी का किया एलान, बिहार चुनाव में बड़ी तैयारी, नीतीश के भाजपा का साथ जरूरी

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी का एलान कर दिया है. उनका कहना है की गाँधी जयन्ती के दिन यानी अक्टूबर 2 को वो औपचारिक रूप से पार्टी की लॉन्चिंग और उसके संविधान को सार्वजानिक कर देंगे.

कई मौकों पर किशोर कह चुके हैं की उनकी पार्टी अपने दम पर 2025 में बिहार में सरकार बनाएगी. बंगाल चुनाव में TMC को 2021 में रणनीति सुझाने के बाद से किशोर कुछ और करने के बारे में सोच रहे थे।

2023 में उन्होंने व्यापक रूप में बिहार में ही ध्यान केंद्रित करने का एलान किया और फिर गाँव गांव के जनसम्पर्क पर निकल पड़े. इस तरह से जमीन पर उन्होंने कई लोग तैयार किये जो अब उनकी पार्टी में जुड़ना और काम करना पसंद करेंगे.

याद रहे की जातिगत राजनीती के लिए मशहूर रहा बिहार बेरोजगारी और शिक्षा के स्तर के साथ साथ कई मौको पर अपनी लचर कानून व्यवस्था के लिए भी जाना जाता रहा है.

जहाँ पुरानी स्थापित पार्टियां जैसे कांग्रेस, राजद और जदयू के साथ भाजपा भी अब तक बिहार को उसमें मौजूद प्रतिभा के अनुसार स्थान नहीं दिला पाए हैं,,,,,,,,,,,,प्रशांत किशोर की राजनीती अब ये सब कुछ बदल सकती है.

उनके भाषणों में वो अक्सर कहा करते हैं की नेता अपने बेटे बेटी के लिए वोट मांगते हैं तो आप भी अपने बच्चों के लिए राजनीतिक दलों में पसंदीदा चुनिए, भाजपा की तरह प्रशांत भी मानते हैं की बिहार में जातिगत नहीं बल्कि परिवारवादी राजनीति का बोलबाला है. क्योंकि जाती या समुदाय में से सबसे बेहतर को मौका नहीं दिया जाता, बल्कि जाती और समुदाय से अपेक्षा की जाती है की वो नेता जी और उनके बच्चों के लिए सतत वोट करते रहेंगे।

प्रशांत किशोर की पार्टी लांच वाले एलान से नीतीश कुमार के लिए दिक्क्त हो सकती है. एक तो प्रशांत किशोर उन्हें और जदयू को ठीक तरह जानते हैं. दूसरा ये भी है की राजद के सामने नीतीश कुमार अपने को बेहतर विकल्प प्रोजेक्ट करते रहे हैं जबकि अब प्रशांत किशोर की पार्टी के सामने उन्हें निश्चित ही भाजपा के मजबूत संगठन और उसकी विचारधारा की भी मदद दरकार हो सकती है.

यदि ऐसा है तो वर्तमान में गठबंधन में चल रही मोदी 3.0 निश्चित ही सुरक्षित है और पांच साल मजबूती से पूरा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *