संस्कृत में कहा जाता है
‘अति सर्वत्र वर्जयेत’
यानी किसी भी चीज़ की अति नुक्सान करती ही है चाहे वो घी खाने का मामला ही क्यों न हो
हर चीज़ में प्राय संतुलन को ही श्रेष्ठ माना जाता है
तो अब मामला ये निकल के आया है की जहाँ एक ओर मोबाइल फ़ोन के बिना जीवन असंभव सा लगने लगा है वहीं अब ब्रिटिश सरकार को फैसला लेना पड़ा है की वो कम से कम स्कूल प्रांगण में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर नियंत्रण लागू करेंगे
हालांकि इस बाबत अभी निर्देश जारी हुए नहीं है पर जिस तरह से खुद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस मुहीम को आगे बढ़ाया है उससे यही मालूम होता है की स्कूल प्रांगण में मोबाइल फोन प्रतिबंधित होंगे
बच्चो से उनके मोबाइल हैंडसेट स्कूल में आते ही जमा करवा लिए जाएंगे और उन्हें किसी सुरक्षित जगह पर लॉक कर दिया जाएगा
ये भी उम्मीद है की स्कूल में हेडटीचर इस बात पर भी निगरानी रखेंगे की स्कूल प्रांगण में मोबाइल फोन का कितना और कैसा इस्तेमाल हो रहा है
इस मुद्दे को प्रचार देने के लिए अब खुद ऋषि सुनक एक वीडियो में नजर आये हैं
ऋषि सुनक इस वीडियो में बात करने की कोशिश करते दिख रहे हैं पर बार बार मोबाइल की घंटी उन्हें डिस्टर्ब कर रही होती है जिसे वो जेब से निकाल कर देखते हैं
फिर वो खुद ही कहते हैं की देखिये कैसे ये मोबाइल के चलते डिस्टर्बेंस हो रहा है,,,ऋषि सुनक आगे कहते हैं की लगभग एक तिहाई स्कूलों में लोगों ने माना है की चलती क्लास में भी मोबाइल फोन के चलते ध्यान भटकता है”
इसी साल के अंत में चुनाव के चलते ऋषि सुनक की सरकार काफी दबाव में है,,,,,,,,,,,इसमें ये भी है घुसपैठ के काबू से बाहर जाते मामले तो हैं ही ,,,,,,,,,,,,ब्रिटिश अर्थव्यवस्था भी आधिकारिक रूप से मंदी में जा चुकी है