अमेरिका के सर्जन जनरल और भारतवंशी विवेक मूर्ति ने अपनी संसद ‘कांग्रेस’ से मांग की है की विभिन्न सोशल मीडिया एप्प पर चेतावनी लेबल आवश्यक करने को मंजूरी दें.
सोशल मीडिया और समाज पर इसके मध्यम या दूरगामी प्रभाव को लेकर कई देशों में चिंता तो है पर अब अमेरिका के सर्जन जनरल की ओर से की गयी ये मांग दिखाता है की आधिकारिक रूप में स्थितियां काबू से बाहर जा रही हैं. विवेक मूर्ति ने कहा की अभिभावकों को ये मालूम होना चाहिए की सोशल मीडिया ने किस तरह से युवाओं को और विशेष तौर पर किशोरों को नुकसान पहुंचाया है.
मूर्ति का मानना है की मानसिक सेहत को लेकर युवाओं में परेशानी अब इमरजेंसी का रूप धारण कर चुकी है और विशेष तौर पर सोशल मीडिया का योगदान है. उन्होंने कहा की जो किशोर रोजाना तीन घंटे से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर व्यतीत करते हैं उनमें चिंता और डिप्रेशन होने की संभावना दो गुनी हो जाती है.