अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में इन दिनों फिलिस्तीन के समर्थन में और इजराइल के विरोध में जबर धरना प्रदर्शन चल रहे हैं. कई जगह ऐसी स्थिति बनी की विश्वविद्यालय प्रशाषन को पुलिस को बुलाना पड़ा.
चुकी ये चुनावी साल भी है, इसलिए सभी मुद्दों पर बयानबाजी भी हो रही है. वर्तमान स्थिति चुकी बाइडेन प्रशाषन के कार्यकाल में बनी है, इसलिए अब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इन धरना प्रदर्शनों पर बड़ा बयान दिया है.
अपने समर्थकों के बीच ट्रम्प ने वादा किया है की वो राष्ट्रपति बनेंगे तो इस तरह हिंसक अतिवादियों को कॉलेज कैंपस में धरना देने नहीं देंगे. उन्होंने आगे कहा की जो छात्र छात्रा विदेश से आते हैं और अपने साथ जिहादी सोच, अमेरिका या यहूदी विरोध की मानसिकता लेकर देश में आएंगे तो उन्हें तुरंत ही देश निकाला दे दिया जाएगा.
इस एलान पर समर्थकों ने जमकर तालियां बजाई और ट्रम्प का यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है.