एक अमेरिकी सांसद चिप रॉय का अपनी ही संसद (कांग्रेस) दिया बयान वायरल हो रहा है. बदलती डेमोग्राफी को लेकर उनकी चिंताए उन्होंने खुल के अपने वक्तव्य में दिया है.
अमेरिकी सांसद चिप रॉय अपनी संसद से पूछते हैं की क्या वो ध्यान दे रहे है की लंदन में क्या हो रहा है ? “वहां पर मुस्लिम आबादी तेजी से पूरे ब्रिटेन पर हावी हो रही है. तो आप पूछेंगे की इसमें दिक्कत क्या है ? देखिये मुझे शरीया कानून को लेकर आशंका है और क्या ये अमेरिकी लोगों पर भी थोपा जाएगा या ब्रिटेन के लोगों पर”.
“..मुझे परेशानी है उन लोगों जो इजराइल का नुकसान चाहते हैं और अक्तूबर 7 को हुए आतंकी हमले को लेकर खुश हैं और वो लोग जनप्रतिनिधि के रूप में चुने भी जा रहे हैं. कुछ लोग कहेंगे की ये तो अमेरिका में भी हो रहा है. तो हम क्या करने वाले हैं? हमारे देश में कोई पांच करोड़ लोग विदेश में जन्में हैं और फिर उनके भी दो ढाई करोड़ बच्चे हैं. इस तरह वो हमारी आबादी का कुछ बीस फीसद बनता है. इस तरह ये हमारे इतिहास में ये पहली बार हो रहा है की इतनी बड़ी आबादी बाहर से है. क्या हम इन लोगों को पश्चिमी रहन सहन के बारे में बता रहे हैं? क्या उन्हें कानून का राज, संविधान और ईश्वर के बारे में हम कुछ बता रहे हैं.”
” या हम उन्हें विभिन्न मुद्दों पर सिर्फ शिकायत करना और नाराज होना ही सीखा रहे हैं”. सांसद चिप रॉय का ये बयान बेहद वायरल हो रहा है और संभवतः वो सादिक़ खान के लंदन के मेयर के रूप में तीसरे बार चुने जाने को लेकर कह रहे थे या ब्रिटेन के रवांडा प्लान को लेकर जिसमें बाहरी लोगों को सरकार दूर रवांडा छोड़ आना चाहती है जब तक उनके शरणार्थी आवेदन का निबटारा ना हो.